दिल के दरवाजे
दिल के दरवाजे
दिल के दरवाजे बंद कर दिए हमने
दिल के दरवाजे बंद कर दिए हमने,
किसी और को इज़ाजत नहीं दी हमने,
इक तेरे सिवा कोई इस में बसेरा कर नहीं सकता,
दिल के दरवाजे बंद कर दिए हमने,
ऐसा नहीं की खुशियों से हमारा कोई नाता नहीं,
लेकिन तेरे सिवा कोई मेरे चेहरे पे खुशियां नहीं ला सकता,
तू जो जुदा हुआ हमसे तो खुशियां भी साथ ले गया,
ज़िन्दगी हमारी अब तो रूठ गयी हमसे,
धोखे से डर लगता है अब हमको और धोखा हम को बर्दाश्त नहीं,
उन गलियों से रिश्ता तोड़ दिया जो तेरी याद दिलाये,
अपनी ही खोये खोये रहते है अब हम तो,
ज़माने से क्या हमको लेना देना दूर सब से हो गए हम,
दिल के दरवाजे बंद कर दिए हमने ।

