धोखा
धोखा
लोग नहीं चाहते है
किसी को धोखा देना
पर ना चाहते हुये
भी दे जाते है धोखा
वो अपने स्वार्थ में
इतने अंधे हो जाते है
की सही गलत कुछ नहीं देख पाते है
और कुछ नहीं समझ पाते है
और दे जाते है
धोखा
जो किसी को पसंद
नहीं आता है
पर क्या करे
इस दर्द को सहना भी है
और इससे निकलना भी है
