संघर्ष
संघर्ष
बचपन से शुरू हुआ संघर्ष
जिंदगी भर चलता है
अरे कोई बताओ क्यों ऐसा जीवन होता है
माना के जीवन में संघर्ष होता है
मगर आज भी बेटी होने पर खुशी नहीं मनाई जाती
आज भी बेटियों को पैदा होने से पहले मार दिया जाता है
वही बेटियाँ वक़्त आने पर सबसे पहले खड़ी होती है
अगर जिंदगी आसन होती
तो जिंदगी फिर जिंदगी नहीं होती
बिन मांगे अगर कुछ मिल जाता
तो उसकी कदर नहीं होती
अगर थके नहीं हम
चले नहीं हम
पैर में छाले नहीं पडे़
मिल जाए मंज़िल
तो मंज़िल नहीं होती
कोई चोट न लगे
ना खाए कोई ज़ख्म
बिना संघर्ष मिल जाए तो जीत की खुशी नहीं होती।
