यह है अजीब दुनिया
यह है अजीब दुनिया
वक़्त वक़्त की बात है आज हम किसी के लिए बहुत ख़ास है
तोह कल उसी इंसान के लिए अर्थहीन
यह है अजीब दुनिया
हम किसी को अपनी जिंदगी में इतना ख़ास बना लेते है की
हमारी अहमियत कम हो जाती है
जिंदगी में प्यार सिर्फ़ दो जिस्म का खेल बन गया है
जब दिल भर गया तोह पतली गली पकड़ ली
यह है अजीब दुनिया
खुश रेहना चाहते हो
तोह दो चीज़ो को ध्यान में रख लो
एक किसी से उम्मीद मत रखो
और दूसरी किसी पर इतना भरोसा मत करो की बाद में पछताना पड़े
खुद से प्यार करो
मस्त रहो
खुश रहो
यह है अजीब दुनिया
पहचान लो इस कड़वे सच को
खुश रहो और मस्त रहो