हर जिंदगी एक नई कहानी कहती है
हर जिंदगी एक नई कहानी कहती है


जिंदगी में उथल पुथल होती रेहती है
कभी जिंदगी खुशी देती है तो कभी ग़म
कभी ऐसा रुलाती है की जैसे मानो जमीन खिसक गई हो
और कभी इतना हँसाती है की अब भगवान से और क्या मांगो
जिंदगी एक जुले की तरह है
कभी ऊपर तो कभी नीचे
बस चलती चली जाती है
जब साँस लेना बंद हो जाता है
जिंदगी का सफर वहां रुक गया
एक सफर खतम हुआ
तो एक नई दुनिया में एक नया सफर शुरु होता है
जिंदगी फिर एक नई कहानी
एक नए रूप के साथ शुरु होती है
हर जिंदगी एक नई कहानी कहती है
चेहरे बदल जाते है
मगर जिंदगी की कहानी
होती है वही पुरानी
उतार चढ़ाव के साथ
हर जिंदगी एक नई कहानी कहती है