तेरी याद
तेरी याद
तेरी याद दिल से जाती नहीं
पर तू चला गया यारा
तू पत्थर दिल हैं शायद
या भूल गया मुझे
पर तेरी याद
मेरे दिल से जाती नहीं
हम वो दोस्त नहीं यारा
जो मतलब से तुझे याद करें
खुदा से दुआ है मेरी की
मेरे दिल की आवाज तुझ तक पहुंचे
आज हम तुझे याद कर रहे हैं
कल तू हमें भी याद करें
यह इंतजार का सिलसिला है यारा
आज मुझे तेरा इंतज़ार है
कल तेरा इंतज़ार शुरू होगा
आज मैं तुझे याद कर रही हूं
कल शायद तू मुझे याद करें ।

