वजह तुम हो..
वजह तुम हो..
हर दर्द के पीछे की
वजह तुम हो..
हमारे तन्हाईयों की
वजह तुम हो..
साथ चलते चलते
मोड़ ऐसा आया
वक्त ठहर-सा गया
क्या खोया क्या पाया
हर दर्द के पीछे की
वजह तुम हो..
उस घड़ी को हम
रोक ना सके
कोशिश बहुत की
जित ना सके
दिल को बहुत समझाया
क्यों इतना रुलाया
दुआओं की पुकार लगाई
वो भी काम न आई
हर दर्द के पीछे की
वजह तुम हो..
