STORYMIRROR

Manju Rani

Romance Tragedy

4  

Manju Rani

Romance Tragedy

धोखा और सुनामी

धोखा और सुनामी

1 min
407

चक्षों के आँसू सूख गए

समुद्र में तूफान रुक गए

पर दर्द गहराइयों में रह गए ।

घन बरस कर रिक्त हो गए

नदियों में आए उफान थम गए

सागरों के तूफान किनारा कर गए

पर मेरे दर्द खूब कोलाहल मचा रहे ।

चाहकर भी नैनों से नीर रिसते नहीं

पर हृदय में तूफान मचा रहे ।

तरु सूखी पत्तियां गिरा गए

कोमल फूल खुशबू बिखेर गए

पर मेरे दर्द सूई-से अब भी चुभ रहे ।

झरने थककर पहाड़ों में सो गए

पर्वत श्वेत चादर लपेट बैठ गए

खग भी अपने निड़ों में दुबक गए

पर मेरे दर्द न सोते न जागते

बस नश्तर-से चुभते ही जाते ।

बेवफाई के दर्द ऐसे ही नहीं जाते

रिश्तो को छलनी कर जाते

विश्वास का खून कर जाते

घरों को बर्बाद कर जाते

एकाएक आया धोखा और

सुनामी दोनों ही नहीं झेले जाते

इसलिए सदियों तक चुभते ही जाते ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance