चरण स्पर्श
चरण स्पर्श
चरण स्पर्श उस प्यारी माँ के,
दुनिया में जो लाई है,
चरण स्पर्श आदरणीय पिताजी,
आपने दुनिया दिखाई है।
चरण स्पर्श भैया भाभी के,
जीने की राह सिखाई हैं,
चरण स्पर्श लाडो बहना के,
तेरी राखी ने हिम्मत जगाई है।
चरण स्पर्श पूजनीय गुरु के,
ज्ञान की लौ जगाई है,
चरण स्पर्श परिवार जनों के,
ख़ुशियाँ आप संग पाई हैं।।
