STORYMIRROR

Sanjay Bhandari

Inspirational

4  

Sanjay Bhandari

Inspirational

सीख ले !

सीख ले !

1 min
194

सीख ले तू प्यार से जीना

नफरत नहीं इंसान की फितरत में


सीख ले तू शांत रहना

अशांति तो आतंकियों की पहचान है


सीख ले तू हर घड़ी मुस्कुराना

उदासी हर बीमारी का कारण है


सीख ले तू खिलखिलाना

खुशियों की तेरा ये प्रमाण है


सीख ले करना अनजान की मदद

इंसान होने का ये सबूत है


सीख ले तू सुबह जल्दी उठना

सूरज की किरणें जीवन का आधार है


सीख ले तू हर रोज किताबें पढ़ना

ये ना जाने कितनों के अनुभवों का भंडार है


सीख ले तू दोस्ती निभाना

इनमें समाया सारा संसार है


सीख ले तू प्रभु नाम हरना

प्राणों में बसते सबके राम है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational