सीख ले !
सीख ले !
सीख ले तू प्यार से जीना
नफरत नहीं इंसान की फितरत में
सीख ले तू शांत रहना
अशांति तो आतंकियों की पहचान है
सीख ले तू हर घड़ी मुस्कुराना
उदासी हर बीमारी का कारण है
सीख ले तू खिलखिलाना
खुशियों की तेरा ये प्रमाण है
सीख ले करना अनजान की मदद
इंसान होने का ये सबूत है
सीख ले तू सुबह जल्दी उठना
सूरज की किरणें जीवन का आधार है
सीख ले तू हर रोज किताबें पढ़ना
ये ना जाने कितनों के अनुभवों का भंडार है
सीख ले तू दोस्ती निभाना
इनमें समाया सारा संसार है
सीख ले तू प्रभु नाम हरना
प्राणों में बसते सबके राम है
