STORYMIRROR

Sanjay Bhandari

Inspirational

4  

Sanjay Bhandari

Inspirational

कोरोना को है हराना

कोरोना को है हराना

1 min
212

उम्मीद का दीया यूँ ही जगमगाता रहे

दिल मेरा इस कोरोना से ना डरे

इंसान हूँ मैं, बहुत घाव है मैंने सहे

फिर ये कोरोना हमारा क्या ही करें


पास ना फटके वायरस, मास्क पहने रखे

वैक्सीनेशन हमारा सुरक्षा कवच बने

कुछ समय की तो बात है, हम धैर्य धरे

डरे नहीं पर सुरक्षित रहे, सुखी जीवन के लिए


दिल है हमारे फौलाद, जैसे लोहे से हो बने

हिम्मत हमारी गज़ब, जैसे आसमान छू ले

तेरे जैसे कई आये और चले भी गए

हे कोरोना, चल तुझे भी आज नेस्तनाबूद करे


जिंदगी जीने का नाम है, पूरा इसे जीए

डर डर के काहे को हम, जीते जी मरे

डर के आगे जीत है, यही बस संजय कहे

चल दोस्त, आज से हम नई जिंदगी शुरू करे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational