STORYMIRROR

Dr. Poonam Verma

Children

3  

Dr. Poonam Verma

Children

छोटकु

छोटकु

1 min
534

तुम्हारे कम बोलने पर कई लोग सवाल उठाते है।

जवाब में मैं बस मुस्कुराती हूँ।।

तुम्हारे कुछ जटिल कुछ सरल प्रश्नों का ही

जवाब मैं कहां दे पाती हूँ ?

तुमने पूछा था "भगवान अच्छे हैं,

तो आदमी बुरे क्यों बनाते हैं "?

इस जटिल प्रश्न का जवाब सहज कहाँ था ?

  गाय को कीचड़ में जाते हुए देख

खुर को सैन्डिल तुमने समझ पूछा था

"मम्मी इसका सैन्डिल खराब हो जाएगा यह क्या करेगी "

बिना जवाब दिए मैं हँस पड़ी थी।।

गाना सुनना शौक है, मेरा मुझे बस इतना पता था,

तुमने जो पूछा मुझसे

"मम्मी आपको 'सैड सोंग्स' सुनना क्यों अच्छा लगता हैं "? 

आवाक ! कुछ पल देखती रही मैं, 

 फिर पास बुलाकर चूमकर माथा विह्वल हृदय ने बोला था।

दुखमय इस संसार में प्रभु जीवन का हर सुख तुमको दे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children