STORYMIRROR

Dr. Poonam Verma

Inspirational

4  

Dr. Poonam Verma

Inspirational

सर्वस्व शांति।

सर्वस्व शांति।

1 min
723

गधा और घोड़ा झूठ नहीं बोलते, बोनसाई और बरगद भी सेन्ध नहीं मारते ।

पाप -पुण्य से परे गधा और घोडा को मुक्ति की चाह कहाँ होती ?

बोनसाई और बरगद को भी प्रभु मिलन की प्यास नहीं होती ।

मनुष्य यह सब कर सकता है और किया भी है । 

अपनी अंतहीन लालसाओं की खातिर,कितने ही प्रजातियों के जीव -जंतुओ और वृक्षों को खो दिया है हमने ,

बहुत नहीं रहे और बहुत कतार में खड़े हैं ,विलुप्त होने के लिए; 

डर है, कि हमारी यह अंतहीन लालसाएँ, एक दिन हमारा ही अंत ना कर दे।

बेशक जो खो चुका है, उसे वापस नहीं लाया है ,जा सकता पर जो छूट रहा है ;

उसे तो थाम लें हम ,

सरलता और सहजता को ही अपना कर;

बेचैन हमारा यह मन शांत हो सकेगा।

हम जो हुए जो शान्त तभी सर्वस्व शांति हो पाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational