छोटी सी बात
छोटी सी बात
हमें यह ज्ञात है,
आभास है,
विचारों में
विभेद हो
सकता है,
पर हर्ज क्या है?
किसी की बात
सुनने में
कहीं इस में
छुपा कोई राज
हो सकता है!!
कुछ आप लिखें,
कुछ हम लिखें
अच्छी चीजों
को सराहें
हृदय से,
जो अटपटी लगे,
आहत करे,
अस्वीकार्य हो
उसे हम त्याग दें
अपने समय से!!
