चहकती, बदलती मिसाल है वह!
चहकती, बदलती मिसाल है वह!
शर्मीली हसीन किताब है वह
महकती शरारत का जवाब है वह
पहनती हर सूरत को लिबास में
चहकती, बदलती मिसाल है वह!
फिरते रहते हैं दर-बदर तलाश में
अक्षरों की सुंदर काया की खोज में
अभिनव मुस्कान में बदल जाते हैं अक्षर भी
चहकती, बदलती मिसाल है वह!
फितरत है मुझे पहचान की
तरकश है वह हर एक बान की
सबर सबर करती रहती है मुश्किल
क्योंकि चहकती, बदलती मिसाल है वह!

