STORYMIRROR

Dr.Narendra kumar verma

Romance Inspirational

4  

Dr.Narendra kumar verma

Romance Inspirational

चहकती, बदलती मिसाल है वह!

चहकती, बदलती मिसाल है वह!

1 min
12

शर्मीली हसीन किताब है वह
महकती शरारत का जवाब है वह
पहनती हर सूरत को लिबास में
चहकती, बदलती मिसाल है वह!

फिरते रहते हैं दर-बदर तलाश में
अक्षरों की सुंदर काया की खोज में
अभिनव मुस्कान में बदल जाते हैं अक्षर भी
चहकती, बदलती मिसाल है वह!

फितरत है मुझे पहचान की
तरकश है वह हर एक बान की
सबर सबर करती रहती है मुश्किल
क्योंकि चहकती, बदलती मिसाल है वह! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance