STORYMIRROR

Dr.Narendra kumar verma

Tragedy Fantasy Inspirational

4  

Dr.Narendra kumar verma

Tragedy Fantasy Inspirational

नई टेक्नोलॉजी का ज़माना,अपनी संस्कृति भूल न जाना!

नई टेक्नोलॉजी का ज़माना,अपनी संस्कृति भूल न जाना!

1 min
31

नई रौशनी है, नया है ज़माना,
टेक्नोलॉजी को सहर्ष अपनाना
विज्ञान के चमत्कार निराले,
जीवन को सरल एवं सुगम है बनाते
पर याद रहे, न हो जाना बेगाने,
मूल्यों को अपने कभी न भूल जाना!

स्मार्टफोन में दुनिया सिमटी,
इंटरनेट से हर ख़बर मिलती
ज्ञान का सागर पल भर में खुल जाए,
जीवन की गति अब तेज़ हो जाए
पर अपनों से दूरियाँ न बढ़ाना,
रिश्तों की गर्माहट को न खो जाना!

मॉडर्न लिबास, फ़ैशन नया है,
परंपरा का रंग भी प्यारा रहा है
पिज़्ज़ा, बर्गर का है ज़माना ,
पर दाल-रोटी का स्वाद न भुल जाना
त्योहारों की रौनक, व मेहंदी की ख़ुशबू,
संस्कारों की पहचान को बचाए रखना!

अंग्रेज़ी सीखो, विश्व से जुड़ो,
अपनी हिंदी का मान न तोड़ो।
विदेशी स्टाइल, और फर्माइश मैं
अपनी धरती का गौरव न त्यागो।
वसुधैव कुटुम्बकम् कै भाव से
अपनी संस्कृति की जड़ों को सींचते रहना!

विकास की राह पर बढ़ते चलो,
हर नई तकनीक को समझते चलो
जापान की मशीन, और यू. के. की शान मे,
मानवता के धर्म को न भूल जाना
देश की संस्कृति, और सार्थक विकास के,
सच्चे साथी बनिए! और
नई टेक्नोलॉजी का ज़माना,अपनी संस्कृति भूल न जाना! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy