STORYMIRROR

Dr.Narendra kumar verma

Romance

3  

Dr.Narendra kumar verma

Romance

"जब तुम मिलते हो"

"जब तुम मिलते हो"

1 min
171

जब तुम मिलते हो, तो,

सारे मौसम रंगीन होते हैं !

जब तुम हंसते हो, तो, 

सब तरफ फूल खिलते हैं !

जब तुम शर्म करते हो, तो, 

अंबर पर बिजली गिरती है !

जब तुम पलके झुकाते हो, तो, 

दिल की सरग़म तेज हो जाती है ! 

जब तुम चले जाते हो, तो, 

हर समा मायूस हो जाता है ! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance