STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Romance

4  

Bhawana Raizada

Romance

छिपा राज़

छिपा राज़

1 min
457

दिल की गहराइयों में कहीं कोने में रखा है,

हां तेरा नाम सबसे छिपा के रखा है।

कहीं दूर न हो जाएं हम तेरे से,

इसलिए ये राज़ तुझसे भी छिपा के रखा है।


आसपास हो तुम तो डरता है दिल,

ये अफसाना कहीं हवा में काफिर न हो जाये,

खुद को खुद से ही जुदा कर रखा है।

हां तेरा नाम सबसे छिपा के रखा है।

कहीं दूर न हो जाएं हम तेरे से,

इसलिए ये राज़ तुझसे भी छिपा के रखा है।


राहत नहीं मन में बस तेरी ही आहट है,

तेरी बातों ने दी जो इश्क़ की सरसराहट है,

इश्क़ को सर पर उठा कर रखा है।

हां तेरा नाम सबसे छिपा के रखा है।

कहीं दूर न हो जाएं हम तेरे से,

इसलिए ये राज़ तुझसे भी छिपा के रखा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance