STORYMIRROR

Madhu Gupta "अपराजिता"

Action Fantasy Others

4  

Madhu Gupta "अपराजिता"

Action Fantasy Others

छिड़ने वाला है महासंग्राम

छिड़ने वाला है महासंग्राम

1 min
404

दो हज़ार चौबीस का हो रहा है आगाज़

चुनावी बिगुल बजने को है तैयार

छिड़ने वाला है देश में महासंग्राम

होने जा रहा है देश में एक बार फिर चुनाव...!! 


कौन बनेगा कुर्सी का यहाँ सही दावेदार

किस के हाथों होगा देश का उद्धार

किस के सर पे ताज़ सजेगा 

कौन विपक्ष का होगा दावेदार...!!


फ़िर इक वार झूठे वादों की झड़ी लगेगी

सत्ता की भूख चरम पे बढ़ेगी

मर्यादा खंडित-खंडित हो कर गुजरेगी

तीखे शब्दों की एक दूजे पे बौछार चलेगी...!!


जगह-जगह भाषणों के दौर चलेंगे

रंग-बिरंगे मंच सुशोभित होंगे

चार्टर्ड फ्लाइट से नेतागढ़ यहां से वहां सैर करेंगे

जीत की कोशिश में वो जी जान से लड़ेंगे...!! 


पैसे का खेल अहम रहेगा

नेताओं की बोली भी लगेगी

किस पार्टी से कौन सा नेता कब‌‌ पलटी मारेगा 

इसकी किसी को ना भनक लगेगी...!!


हर दाव पेंच खेला जायेगा 

मिटिंग और सभाएं घर घर जाकर होंगी

वादों और उपहारों का संगम होगा

नेतागढ़ हाथ जोड़ दर दर वोट की चाह में खड़े रहेंगे...!! 


जनता तुम भी सतर्क हो लो

जानों, देखो और ढंग से समझ लो

जिसे भी चुनों पहले उसकी मनसा समझ लो

फिर जाकर तुम वोटर बूथ पर बटन दबा लो...!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action