चाय की टपरी.....
चाय की टपरी.....
सभी के ज़िन्दगी में, एक चाय की टपरी होनी चाहिए,
जहाँ चाय से ज्यादा, उन दोस्तों का इंतज़ार रहता है,
जिन्होंने कभी आपकी इज़्ज़त, मनव्वल, तारीफ न कि हो,
मगर परवाह, जैसा चायपत्ती का चाय पर असर रहता है।
सभी के ज़िन्दगी में, एक चाय की टपरी होनी चाहिए…..
चाय की चुस्कियों में, दिन भर की थकावट पीने का एहसास,
वो 6-7 घुट के बीच, एक पूरी तरह ज़िंदा होने का एहसास,
किस्से-कहानियों के बीच, मीठी नोक-झोक, प्यारी तकरार,
गपबाजी का मज़ा, जैसे अदरक का चाय पर असर रहता है।
सभी के ज़िन्दगी में, एक चाय की टपरी होनी चाहिए…..
चाय बहाना होता है, ज़िन्दगी को यारो संग गुनगुनाना होता है,
बातें वही होती हैं, उन्हें रोज़ नए-नए लहज़े में सुनाना होता है,
एक चाय, दो दम, होंठो की हँसी, धुँए में बेतरतीब उड़ते गम,
ज़िन्दगी का मज़ा, जैसे इलाइची का चाय पर असर रहता है।
सभी के ज़िन्दगी में, एक चाय की टपरी होनी चाहिए…..