चांद बनकर आऊंगा
चांद बनकर आऊंगा
सितारे होंगे बाराती तेरा चांद बनकर आऊंगा
सात फेरे होंगे वादे सारे निभाऊंगा
सितारे होंगे बाराती मेरा चांद बनकर आएगा
सात फेरे होंगे वादे सारे निभाएगा
1
झूठे सारे झूठे बाजे और बाराती
क्या करेगा पंडित जी क्या करेगा काजी
तारों की सौगात में तारों की बारात में तुझको मैं अपनाऊंगी तुझको मैं अपनाऊंगा
सितारे होंगे
सात फेरे
2
तेरी जुल्फों की छाया में सो गया
हो गया इशकिया यह इश्क तुमसे हो गया
इमली से ज्यादा खट्टा मिश्री से ज्यादा मीठा
आशिकों की तरह मैं भी चक पाऊंगी मैं भी चख पाऊंगा
सितारे होंगे
सात फेरे
3
मन्नतों का मंडप होगा दिल की दुआएं
वरमाला बन जाएंगी मेरी यह बांहें
शगुन के सांसों से मांग में जाऊंगा मांग में सजाऊंगा
सितारे होंगे बाराती तेरा चांद बनकर आऊंगा
सात फेरे होंगे वादे सारे निभाऊंगा

