STORYMIRROR

Abasaheb Mhaske

Drama

2  

Abasaheb Mhaske

Drama

बन जाओ मेरे हमसफर

बन जाओ मेरे हमसफर

1 min
14.6K


सितारों की एक्टिंग करना

फैशन बनी है आजकल !


कॉलेज के लड़के-लड़कियाँ

बनना चाहते हैं, सितारों के हमशक्ल !


करते हैं लैला-मजनू की नकल

दोस्तो ! बदल दो जिंदगी का रुख !


हो जाओ जीवन में सफल

दो पल की हैं जिंदगी,

कुछ कर दिखाओ !


सितारों के हमशक्ल मत बनो

खुद को आयडियल पेश करो !


खुद को इतना काबिल बनाओ

कि तुम्हारा ही कोई हमशक्ल

बनाना चाहे हुबहू !


दोस्तो ! देश के प्रति कर्तव्य-

भावना से कभी न जाना मुकर !


चले आओ तुम सब मिलकर

बन जाओ मेरे हमसफर।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama