STORYMIRROR

Abasaheb Mhaske

Romance

3  

Abasaheb Mhaske

Romance

तेरे नाम का जिक्र आया तो

तेरे नाम का जिक्र आया तो

1 min
502

बातों-बातों में तेरे नाम का जिक्र आया तो

पुरानी यादें ताजा हुई, मैं ख़्यालों में खोया 

एक दोस्त ने हंसकर बोला क्या हुआ ?  

कुछ नहीं यार, कहके मैं थोड़ा सा मायूस हुआ। 


फ्लैशबैक जिंदगी का देख सकते तो

फिर मैं गहरी सोच में फिर से डूबा 

मुझे आज भी याद है वह मस्तानी चाल

काले -काले घुंघराले बाल, बड़ी बड़ी आँखें।


सहेलियों के संग तेरा आना - जाना 

अचानक मुड़के देखना, राह टकना

प्यार भरी निगाहों से नोट्स मांगना 

अकेले में मिलने का बहाना ढूंढना। 


फिर एक दिन लायब्रेरी में प्रपोज करना 

मैं हक्का बक्का, तेरा शरमाकर चले जाना 

हमारे प्यार की चर्चा दोस्तों से होकर घर पहुंची 

तेरा कॉलेज बंद हमारी प्रेम कहानी ख़त्म हुई। 


यह तो गया काम से, दोस्त बोला और 

जोर से हंसने की आवाज से मैं हड़बड़ाया 

चलो यार ! देर हुई घर जाना है की नहीं 

एक बार फिर से वह सपना साथ लेके चल दिए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance