बहुत मुश्किल होता है
बहुत मुश्किल होता है


निभा लेती है इक औरत इक बेमेल रिश्ते को
अनमेल साथी को
लेकिन बहुत मुश्किल होता है
ये सब करना पुरुषों के लिए..
सह लेती है एक औरत
बिन गलती की डाँट
बिना बात की मार
, 71, 79); background-color: rgb(255, 255, 255);">लेकिन बहुत मुश्किल होता है
सही बात सुनना भी पुरुषों के लिए..
छुपा लेती है इक औरत
आँख से गिरता हुआ आँसू
चेहरे पर आए अवसाद के भाव
लेकिन बहुत मुश्किल होता है
अपने अहंकार को काबू करना पुरुषों के लिए!