STORYMIRROR

Indu Tiwari

Tragedy

4  

Indu Tiwari

Tragedy

बहुत मुश्किल होता है

बहुत मुश्किल होता है

1 min
59


निभा लेती है इक औरत इक बेमेल रिश्ते को

अनमेल साथी को


लेकिन बहुत मुश्किल होता है

ये सब करना पुरुषों के लिए..


सह लेती है एक औरत

बिन गलती की डाँट

बिना बात की मार


Advertisement

, 71, 79); background-color: rgb(255, 255, 255);">लेकिन बहुत मुश्किल होता है

सही बात सुनना भी पुरुषों के लिए..


छुपा लेती है इक औरत

आँख से गिरता हुआ आँसू

चेहरे पर आए अवसाद के भाव


लेकिन बहुत मुश्किल होता है

अपने अहंकार को काबू करना पुरुषों के लिए!



Rate this content
Log in

More hindi poem from Indu Tiwari

Similar hindi poem from Tragedy