भोर प्यारी आ गई।
भोर प्यारी आ गई।


वो रात थी काली बड़ी इनकार की तकरार की।
लो भोर प्यारी आ गई सरकार के इकरार की।
रूठना और मुंह फुलाना है जरूरी प्यार में।
मनाना इसरार करना भी है जरूरी प्यार में।
रूठे हमदम मुस्कुराए हम जीते बाजी हार की।
लो भोर प्यारी आ गई सरकार के इकरार की।
इश्क में वादे और कसमों की कहानी क्या कहें ।
कंधे पर सिर रख के वो कुछ बाते प्यारी सी कहें।
ये अदा मन को लुभाती मेरे विसाले यार की ।
लो भोर प्यारी आ गई सरकार के इकरार की।