भारत मेरा महान
भारत मेरा महान


शोषितों का देश है ये नेताओं का जन्म स्थान
झूठी नहीं बात ये सच्ची भारत महान।
कुर्सी से चिपके ये नेता निति नयी बनाते हैं
स्वार्थ सिद्धि की खातिर निर्दोषों का लहू बहाते हैं।
घायल जनता की आत्माओं पर वादों का लेप लगते हैं
छुपी हुई है असली सूरत दिखता है नकली परिधान
झूठी नहीं बात ये सच्ची भारत महान।
मिटा दिया है प्रेम भाव को ईर्ष्या को और बढ़ाया है
भाई चारे का नैरा देकर जनता को बहलाया है
भेदभाव का पेड़ बड़ा ये नेताओं ने ही लगाया है
पूर्वजों की इस धरती को बना दिया शमशान
झूठी नहीं बात ये सच्ची भारत महान।
मंदिर मस्जिद को बना विवाद भाई भाई को लड़ाया है
अपनी जूठी साख की खातिर कौमी दंगों को भड़काया है
साम्प्रदायिकता जैसी औलादों को नेताओं ने ही जाया है
बाज़ारों मैं खड़े बेचते मातृभूमि का सम्मान
झूठी नहीं बात ये सच्ची भारत महान।