STORYMIRROR

Rajesh Mishra

Tragedy

4  

Rajesh Mishra

Tragedy

ग्राम विकास योजना

ग्राम विकास योजना

1 min
331

शहरों का विकास जोरों से हो रहा था

गाँव का भविष्य अंधेरों में खो रहा था

जब विपक्षी नेताओं ने ग्राम विकास का

नारा लगाया

तो सरकार का ध्यान इस ओर भी आया

ग्राम विकास का प्रस्ताव सदन में धर दिया

ग्राम विकास योजना नामक बिल पास

कर दिया


आशा की एक किरण संसद से निकल पड़ी

सरकार की ये योजना गाँव की ओर चल पड़ी

सर्वेक्षण के बाद अनुमानित राशि निश्चित करा

दी गयी

बीस प्रतिशत तो मंत्री जी की जेब ही खा गयी

आगे के सफर की अब शुरुआत हुई

प्रदेश की सीमा पर सीमा कर की बात हुई

बची हुई राशि ने प्रदेश में प्रवेश लिया

मंत्रियों की भीड़ ने राशि को घेर लिया

मुख्यमंत्री जी ने सारे झगड़े का निपटारा किया

दस प्रतिशत खुद को दो दो बाकियों को दिया


बची राशि ब्लॉक तक आ गयी

एक और हिस्सा ब्लॉक प्रमुख की झोली में

समा गयी

दसवां हिस्सा ही ग्राम प्रधान के हिस्से में आया

उसने भी आधा निज कार्य में लगाया

जितनी राशि शेष योजना हेतु बच पाती है

उतने में एक कच्ची सड़क ही बन पाती है

वो सड़क भी सभी के काम नहीं आती है

क्योंकि वह केवल प्रधान के घर तक ही जाती है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy