STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Inspirational

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Inspirational

बड़ी बात

बड़ी बात

1 min
368


नजर मिलाना बड़ी बात नहीं है,

लेकिन नैनों के आईने में बस जाना बड़ी बात है।


दिल मिलाना बड़ी बात नहीं है

लेकिन दिल के साथ ताल मिलना बड़ी बात है।


प्यार करना बड़ी बात नहीं है,

लेकिन प्यार की आराधना करना बड़ी बात है।


वादा करना बड़ी बात नहीं है,

लेकिन वादा निभाकर पूरा करना बड़ी बात है। 


ख्वाब दिखना बड़ी बात नहीं है,

लेकिन ख्वाब दिखाकर पूरा करना बड़ी बात है।


एहसास करवाना बड़ी बात नहीं है "मुरली", 

लेकिन एहसास महसूस करवाना बड़ी बात है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance