STORYMIRROR

Mukesh Kumar Goel

Romance

4  

Mukesh Kumar Goel

Romance

वादा

वादा

1 min
306

चलो हम तुमसे किया वादा निभाते हैं

तुम्हे लेकर सपनों की दुनिया में जाते हैं

तुम हाथ पकड़ कर चलना साथ मेरे,

राह में दूर तक फैले हैं घने अंधेरे,

चलो तुम्हें हम डगर पर रोशनी दिखाते हैं,

तुम्हें लेकर सपनों की दुनियां में जाते हैं।

अनजान थे कभी हम, अकेले थे जहां में,

तुम मिले जो मुझ से, दिल खिल गए जहां में,

चलो हम अपना एक अलग जहां बसाते हैं,

तुम्हें लेकर सपनों की दुनियां में जाते हैं।

सांसों में सांसे मिल, खुशबू महकाती है,

धड़कन में बस कर, दिल को धड़काती है,

चलो आज हम दोनों धड़कन बन जाते हैं,

तुम्हें लेकर सपनों की दुनियां में जाते हैं।

तुम पास हो तो, मन बहक जाता है,

यादों से निकल कर, जब सामने वो आता है,

'किलोईया' के साथ मिलकर मन को समझाते हैं

तुम्हें लेकर सपनों की दुनियां में जाते हैं।

चलो हम तुमसे किया वादा निभाते हैं

तुम्हे लेकर सपनों की दुनिया में जाते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance