STORYMIRROR

Kishan Negi

Romance Others

4.5  

Kishan Negi

Romance Others

दिल की लगी मुझे आती नहीं

दिल की लगी मुझे आती नहीं

1 min
407



दिल की लगी यारों मुझे आती नहीं 

लगी है जो आग बुझानी आती नहीं 

प्रेम की चिंगारी अब भड़कने लगी है 

कमबख़्त बारिश आज क्यों आती नहीं


दीवाना हूँ मगर दीवानगी आती नहीं

उनके बगैर अब आवारगी आती नहीं

कोई रूठ कर चला जाए तो क्या करें

बिन बुलाए अब नाराजगी आती नहीं 


बहुत जतन किए मगर वह आती नहीं

कोई ख़बर भी उनकी अब आती नहीं

हर करवट को बस इंतज़ार है किसी का

आँखें थक गई हैं मगर नींद आती नहीं 


जिसकी तलाश है वह डगर आती नहीं

जाने क्यों जवानी की सहर आती नहीं

वफ़ा करके बेवफाई का खिताब मिला 

सागर किनारे इश्क की लहर आती नहीं 


मेरे शहर में अब वैसी शाम आती नहीं

कोई हिचकी अब हमारे नाम आती नहीं 

उम्र गुज़ार दी इक अजनबी की चाहत में 

ठंडी आहें भी अब कोई काम आती नहीं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance