बात
बात
सुना है तुम हमसे बात करना चाहती हो
किसी के जरिए संदेश देना चाहती हो।
बारिश के मौसम में तुम
हमसें एक मुलाकात करना चाहती हो।
गलतफहमियां मिटाना चाहती हो
या मुझे दोस्त बनाना चाहती हो।
हमें भुल जाना चाहती हो
या मेरे पास आना चाहती हो।
तुम कुछ भी चाहो, मैं तो बस तुम्हें
जिंदगी की डायरी बनाना चाहता हूँ।
और तुम पर शायरी लिखकर
तुम्हें हर रोज़ सुनाना चाहता हूँ।