वक्त
वक्त
थोड़ा वक्त हमें देना
यह दिल तुमको भुल जायेगा
हमें यह थोड़ी मालूम था
तुमको सब पता हो जायेगा
तेरी आंखों ने मुझसे सब कह दिया हैं
आज से यह दिल तुमसे दूर हो जायेगा
मैं तो एकतरफा जा रहा था
सोचा नहीं था, रास्ता ग़लत हो जायेगा
आपने हमें बहुत ही बदल दिया
हमें कहा पता था, हमारे लिए
एक इन्सान भगवान हो जायेगा
तेरा नाम लेकर जहर भी पिलेंगे
तो वो दवा बन जायेगा
सच्ची मोहब्बत हैं पगली
भुलनेंमे थोड़ा तो वक्त चला जायेगा
थोड़ा और सह लेना, जल्द ही
यह पागल बहुत दूर चला जायेगा।