STORYMIRROR

Amol Nanekar

Abstract

4  

Amol Nanekar

Abstract

वक्त

वक्त

1 min
442

थोड़ा वक्त हमें देना

यह दिल तुमको भुल जायेगा

हमें यह थोड़ी मालूम था

तुमको सब पता हो जायेगा


तेरी आंखों ने मुझसे सब कह दिया हैं

आज से यह दिल तुमसे दूर हो जायेगा

मैं तो एकतरफा जा रहा था

सोचा नहीं था, रास्ता ग़लत हो जायेगा


आपने हमें बहुत ही बदल दिया

हमें कहा पता था, हमारे लिए

एक इन्सान भगवान हो जायेगा

तेरा नाम लेकर जहर भी पिलेंगे


तो वो दवा बन जायेगा

सच्ची मोहब्बत हैं पगली

भुलनेंमे थोड़ा तो वक्त चला जायेगा


थोड़ा और सह लेना, जल्द ही

यह पागल बहुत दूर चला जायेगा।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

More hindi poem from Amol Nanekar

वक्त

वक्त

1 min చదవండి

चयन

चयन

1 min చదవండి

जिद

जिद

1 min చదవండి

नजर

नजर

1 min చదవండి

Similar hindi poem from Abstract