नजर
नजर
तेरी यादों में रहता हूँ
तब मुझे कुछ याद नहीं आता है,
आजकल तो बहुत मिला करती हो
इसिलिये मेरा ध्यान नहीं होता है,
जब तुम अकेली ही होती हो
तो मुझे कोई और नजर नहीं आता है,
तुझे भुलाने की कोशिश रहती है
पर तेरी वो सहेली याद दिला देती है,
जासूस बनकर मुझपर नजर रखती है
मेरी नजरों को शायद वो परखती है,
मुझे कुछ कहने से पहले ही वो
मेरी खबर तेरे पास लाती है ,
तुझे देखने में ही पुरा दिन चला जाता है
जब तेरे साथ मुझपर नजर,
रखनेवाला कैमरा नहीं होता है।