STORYMIRROR

Anita Sharma

Romance Fantasy

4  

Anita Sharma

Romance Fantasy

अंतर्विरोध

अंतर्विरोध

1 min
376

घर के अहाते में

जन्म ले चुकी

उस अकारथ बेल ने

घेर लिया था

अब वो कोना

जो तुमने

ख़ास मुझे सौंपा था

अपने मन की

फुलवारी सजाने को

ख़ास भी तो था वो कोना

अपनी प्रेम के कुछ पल

ज़िन्दगी भर को संजोये थे


देखो ना कैसे….

उस कनेर पर लिपटी

मुझे ही चिड़ा रही है

मुझे नहीं रास आ रहे

आस पास जमे

वो खर पतवार

जो उसकी तरुणाई को

बल दे रहे थे

कैसे जकड़कर

सर पर चढ़ती जाती

हरी-भरी लचकती लहराती

अपनी सीमाओं को लांघती

शायद दे रही थी

अपने सपनों को विस्तार

हाँ शायद बांटने को तत्पर

हो मेरे ही एहसास


हाँ सच कहती हूँ

बड़ी कुढ़न मुझे

थी होने लगी

मैं अपनी यादों में

थी खोने लगी

जैसे तुम पर मैं अपना

हक़ खोने लगी थी

क्योंकि जानती हूँ

बड़े भोले हो ना तुम

इसके छल को न समझोगे

दिल में पाप नहीं तुम्हारे

उसको भी जगह दे दोगे


बिना गंवाए एक पल

झट से उठ बैठी मैं,

छांट दिया मैंने

सब कुछ पल भर में,

पड़ी थी एक कोने मैं

वो होकर निढाल,

मुई लगने लगी थी

जी का जंजाल,

खैर खुश थी मैं

दिल से बहुत,

वापस पाकर

वही अपना कोना,

बिलकुल वैसा ही जैसा

तुमने मुझे दिया था,

जहाँ मिलकर हमने

सपनों को जिया था....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance