अनंत
अनंत
आना जाना इस जीवन में लगा रहता है।
हर एहसास का आनंद ये जीवन लेता है।
कौन कब कहाँ कोई अपना मिल जाए।
और पुराने प्यार के किस्से याद आ जाए।
हम यहाँ आपके साथ ना जाने कब से है।
आपने कभी अपने दिल को टटोला नहीं।
एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं।
और बेशक सलामती की दुआएं मांगते है।
अपने सहचर के काँपते हाथों को थामते हैं।
एक दूसरे को दिली गहराइयों से समझते हैं।
