STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

अमूल्य योगदान...

अमूल्य योगदान...

1 min
5

ईमान के पक्के.

समयानुसार नित्य कर्म करनेवाले,

उद्यमशील, आदर्शवान व्यक्ति हैं

श्री आशीष गजानन मेटकर !


स्वयं को सेवा हेतु

न्यौछावर कर

सदैव तत्पर, सजग एवं समर्थ,

परिपक्व कर्मवीर;

अदम्य दक्षता एवं

आत्मविश्वास से भरपूर,

दृढ़ संकल्प के साथ

नित्य कार्यरत हैं श्री आशीष गजानन मेटकर...।


अपने ध्येय-मार्ग को आगे रखकर,

हर संभव कोशिश करनेवाले

मौन कर्मयोगी हैं

श्री आशीष गजानन मेटकर ।


विवेकानंद केंद्र खटखटी, कार्बी आंग्लांग, असम से जुड़कर आप

पूर्णाग्रहन हैं...

राष्ट्रहित में आपका कर्मयोग

अविस्मरणीय है !


आप यूँ ही विकसित भारत की

सशक्त माध्यम बनकर

राष्ट्रकल्याण में अपना

अमूल्य योगदान

देते रहें...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action