अलगाव का दर्द
अलगाव का दर्द
माँ बाप के अलग होने का दर्द क्या होता है ?
वो पूछो उस बच्चे से जिसने ये सब झेला है।
या तो माँ ने चुना है या बाप के
साथ रहकर भी अकेला है।
किस को चुने, किसको छोड़े,
कोई नहीं समझ सकता दुविधा उस बच्चे की।
क्या गलती है उसकी अगर वो चाहता है
साथ और संगत दोनों की।
घर टूटने का दर्द जितना होता है माँ बाप को,
शायद उससे भी ज्यादा उस बच्चे से
उसका बचपन और बचपना छूटा है।
कोशिश करे सँवारने का भविष्य उसका,
सहेज कर और जोड़ कर जो भी कुछ
छूट गया है और टूटा है।