STORYMIRROR

VIVEK ROUSHAN

Abstract

4  

VIVEK ROUSHAN

Abstract

अजनबी सा लगता हूँ

अजनबी सा लगता हूँ

1 min
563

हर  किसी की बाहों में ज़िन्दगी नहीं होती

खस्तगी तो होती है अब दिल्लगी नहीं होती


अजनबी चेहरों के बिच अजनबी सा लगता हुँ

अब तो मुझको जीने में कोई ख़ुशी नहीं होती


ये करम है आपका की आपने मुझको बरकत दी

वर्ना  मेरी  ज़िन्दगी यूँ बेरुखी नहीं होती


मैं तो अपने-आप से हीं गुफ़्तगू करता हुँ

अब मेरी किसी से कोई दोस्ती नहीं होती


आफ्ताब के ढलने से तीरगी छा जाती है

चाँद की ये रौशनी कोई रौशनी नहीं होती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract