क्या तुमको याद है
क्या तुमको याद है
मुझे तो सब याद है,क्या तुम्हें याद है !
तुम्हारे बालो में उलझा वो पिन याद है
तुम्हारे गालों पर आके गया वो तिल याद है !
तेरे सावन के वो मेहंदी वाले हाथ याद है
!
तेरे झूलों की ज़िद की वो आवाजें याद है !
तुम्हारे हाथों की वो चाय की खुशबू याद है !
तुम्हारा मेरे सर पर हाथ फिराना याद है !
तुम्हारे चेहरे की मासूमियत याद है !
तुम्हारी मुझे परेशान करने की चाहत याद है !
तुम्हारी बाहों की वो कसक याद है !
तुम्हारे रोने की सिसक याद है !
तुम्हारी सांसो की तड़प याद है !
तुम्हारे दिल की वो धड़कन याद है !
तुम इतनी याद हो,की मुझे मैं ना याद हूँ !
मुझे तो सब याद है, क्या तुम्हें याद है !
