चिर परिचित
चिर परिचित
चिर परिचित हूं मैं भी तेरा,
मुझ पर भी विश्वास तू कर ।
मुझसे भी कोई बात तू कर ले ,
मेरा भी विश्वास तू कर ।
कर ले मुझसे थोड़ी बाते,
तेरा ग़म भी मै कम कर दूं,
मेरा ग़म तो मेरा ठहरा ,
तेरा ही मै कुछ कम कर दूं ।
चिर परिचित हूं मैं भी तेरा ,
मुझ पर भी विश्वास तू कर ।
मेरी बाते, तेरी बाते ,
बातों पर ही बाते -बाते ,
सुख- दुख की बातें एक सी हैं ,
थोड़ा मैं तो थोड़ा तू बांटे।
चिरपरिचित हूं मैं भी तेरा ,
मुझ पर भी विश्वास तू कर।
