STORYMIRROR

चिर परिचित

चिर परिचित

1 min
276

चिर परिचित हूं मैं भी तेरा,

मुझ पर भी विश्वास तू कर ।

मुझसे भी कोई बात तू कर ले ,

मेरा भी विश्वास तू कर ।

कर ले मुझसे थोड़ी बाते, 

तेरा ग़म भी मै कम कर दूं,

मेरा ग़म तो मेरा ठहरा ,

तेरा ही मै कुछ कम कर दूं ।

चिर परिचित हूं मैं भी तेरा ,

मुझ पर भी विश्वास तू कर ।

मेरी बाते, तेरी बाते ,

बातों पर ही बाते -बाते ,

सुख- दुख की बातें एक सी हैं ,

थोड़ा मैं तो थोड़ा तू बांटे।

चिरपरिचित हूं मैं भी तेरा ,

मुझ पर भी विश्वास तू कर। 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Dr Abhishek Kumar Srivastava(अपने रीति-रिवाजों, परंपराओं में विश्वास, पूर्वजों के मान-सम्मान के दृष्टीकोण से कार्यों का संपादन,जयप्रकाश नारायण जी एवं गुरुदेव टैगोर जी को मार्गदर्शक मानना। )

Similar hindi poem from Abstract