STORYMIRROR

ritesh deo

Abstract

4  

ritesh deo

Abstract

तुम और रिश्ता

तुम और रिश्ता

1 min
399

बिना किसी सबूत के ही हम कुछ शिकायतों के शिकार हो गये... 

जितना सुकून से रहते थे उतने ही बेकरार हो गये... 

जिंदगी की लंबी कतार में बैठे है बिना पूरी दुनिया देखे ही अंधेरे में रहने के तलबगार हो गये... 

जितने भी मिले ज़ख़्म हमे छुपाते रहे फिर भी ज़माने भर में बेकार हो गये... 

तोहमत लगाता रहा हर सख्श मुझे पर बिना किसी गलती के ही हम गुनहगार हो गये.... 

किसी से खुद की हसरतों को पूरा करने की क्या ही उम्मीद कर पाते जब हम अनचाही ख्वाहिशों के तलबगार हो गये... 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract