STORYMIRROR

Rudra Singh

Fantasy

4  

Rudra Singh

Fantasy

अजब खालीपन है मेरी जिंदगी में

अजब खालीपन है मेरी जिंदगी में

1 min
128

अजब ख़ालीपन है मेरी जिंदगी में

न जगह किसी के लिए यहाँ,


न लोगो की भीड़ यहाँ,

बस है तो सिर्फ मेरी तन्हाइयां,


रात कटती है चाँद के सहारे,

दिन निकल जाता है सड़को के किनारे,


बचती है शाम तो लगा लेते हैं जाम,

महफ़िल अपनी जमती नहीं कहीं


क्योंकि अपने पास लोगो की बस्ती नहीं।

बस यही अजब सा ख़ालीपन है मेरी जिंदगी में। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy