एक भूली याद
एक भूली याद


तुझे तो मैं कब का भूल चुका हूँ
पर तेरी उन यादों का क्या करूँ
हर रोज़ तेरी भूली हुई यादें मुझे तंग करती हैं
और तू जो आज भी मुझे बदनाम करती हैं,
मैंने तो हर वक़्त अपना वादा निभाया है
पर तूने तो मुझे पर ही इल्ज़ाम लगाया है
खैर कोई नही अब हम न तुझे याद करेंगे
न तेरी बात न करेंगे ।
भूल चुके है तुझको तेरी यादों को भी भूल जाएंगे
अब न तुझे याद करेंगे न तेरी बात करेंगे।