मैं लौटना चाहता हूँ
मैं लौटना चाहता हूँ

1 min

277
मैं लौटना चाहता हूँ
उसे दी सारी कसमों से
उसके किये सारे वादों से,
मैं लौटना चाहता हूँ ...
उससे किये इजहार से,
उसके किये इकरार से
मैं लौटना चाहता हूँ ...
उसके साथ बिताये लम्हों से
उसके साथ गुजारे हर पल से
मैं लौटना चाहता हूँ...
उससे रात भर की बातों से ,
उसकी सुनाई सारी कहानियों से ,
मैं लौटना चाहता हूँ ...
थक गया हूँ उसके तानों से,
उसके लम्बे चलते गुस्से से
मैं लौटना चाहता हूँ ...