STORYMIRROR

Rudra Singh

Others

3  

Rudra Singh

Others

मैं लौटना चाहता हूँ

मैं लौटना चाहता हूँ

1 min
277


मैं लौटना चाहता हूँ

उसे दी सारी कसमों से

उसके किये सारे वादों से,

मैं लौटना चाहता हूँ ...

उससे किये इजहार से,

उसके किये इकरार से 

मैं लौटना चाहता हूँ ...

उसके साथ बिताये लम्हों से 

उसके साथ गुजारे हर पल से 

मैं लौटना चाहता हूँ... 

उससे रात भर की बातों से ,

उसकी सुनाई सारी कहानियों से ,

मैं लौटना चाहता हूँ ...

थक गया हूँ उसके तानों से,

उसके लम्बे चलते गुस्से से

मैं लौटना चाहता हूँ ... 


Rate this content
Log in