उम्मीद है इस रोशनी से...
उम्मीद है इस रोशनी से...
उम्मीद है इस रोशनी से अंधेरा छटेगा,
रुका ये देश फिर से वैसे ही चलेगा।,
कुछ देर रुकना कोई रुकना नहीं है,
थोड़ा ठहर जाने से सफर में आराम मिलेगा,
वो चौपालें के ठहाके, सड़कों पर गाड़ियां,
बाज़ारों की रौनक फिर से महकेगी,
फिर से दोस्तों के साथ मस्तियाँ होंगी,
छोटी बड़ी सारी पार्टियां होगी,
सांसों के रुक जाने से अच्छा है
खुद को रोक देना,
खुद पर थोड़ा सबर रख,
वो सवेरा भी एक दिन होकर रहेगा !
उम्मीद है इस रोशनी से अंधेरा छटेगा,
रुका हुआ देश फिर से वैसे ही चलेगा।
