STORYMIRROR

Priyanka Dhibar

Romance

4  

Priyanka Dhibar

Romance

इश्क़ का ख्वाब

इश्क़ का ख्वाब

2 mins
238

मेरी हर सपनो में

बस आप ही तो हैं

आँखो में है, बातो में है

दिल में भी आप हैं

और कह दो ना उन्हे कि

मुझे उनके आँखो में मेरे इश्क़ का ख्वाब देखना है ।।

मैने तो आपको देखते ही

दिल दे दिया है

आप भी तो सोचो जरा

आपने हमसे क्या किया है

और केह दो ना उन्हे कि

मुझे उनके आँखो में मेरे इश्क़ का ख्वाब देखना है ।।

आप तो है मेरी दीवाने

मुझे भी आपका दिवानी बननी है

मैं आपका हीर हूं

और आपको बस मेरी राँझां होना बाकी है

और केह दो ना उन्हे कि

मुझे उनके आँखो में मेरे इश्क़ का ख्वाब देखना है ।।

उनके मन पसंद गाने पर

मेरी दिल भी नाचती है

और उनके हर पसंद ना पसंद भी

ये दिल जाने आनजाने जानती है

और केह दो ना उन्हे कि

मुझे उनके आँखो में मेरे इश्क़ का ख्वाब देखना है ।।

दिल के कोने में आप ही का नाम

दिल का ही तो रिश्ता है

हर यादों में आपका चेहरा

साथ नही तो ये क्या है

और केह दो ना उन्हे कि

मुझे उनके आँखो में मेरे इश्क़ का ख्वाब देखना है ।।

बस कभी दिल ना तोड़ो मेरा

दिल से तो दिल मिलाना है

जिन्देगी भर प्यार निभाना

ये तो मेरी वादा है

और केह दो ना उन्हे कि

मुझे तो बस उनके आँखो में मेरे इश्क़ का ख्वाब देखना है ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance