एकता ही है हमारी पहचान
एकता ही है हमारी पहचान
ये देश है हमारा
सबसे बड़ा, सबसे प्यारा
देश की शान से है जान कुरबान
एकता ही है हमारी पहचान
ये मेरा देश है महान
सबसे प्यारा हिन्दुस्तान ।।
जहां "नमस्कार", "आदाब", "सलाम" - सबसे है मान
जहां हर माँ की ममता है समान
बही तो है मेरा देश महान
सबसे प्यारा हिन्दुस्तान ।।
जहां हर कदम पे मिलती है सत्संग
जहां होते है एक दूसरे के लिए उमंग
जहां एकता में होता है हर काम आसान
ये मेरा देश है महान
सबसे प्यारा हिन्दुस्तान ।।
जहां हर भाषाओं की है एक स्थान
जहां सबके लिए पूरा देश है एक मकान
वही तो है मेरा देश महान
सबसे प्यारा हिन्दुस्तान ।।
