STORYMIRROR

Priyanka Dhibar

Abstract

4  

Priyanka Dhibar

Abstract

ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे

ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे

1 min
366


एक हंसी जो हंसा दे

एक आंसू जो रुला दे

एक आरजू जो जगा दे

एक चाहत जो समझ ले

हर खुशी जो जान ले

उसी रिश्ते का नाम है दोस्ती ।।

दोस्ती वो एहसास है जो मिटते नही

दोस्ती वो पर्वत है जो झुकते नहीं

दोस्ती का कीमत क्या है वो दोस्तों से ही पुछो

दोस्ती एक अनमोल बंधन है जो कभी बिकता नहीं ।।


दोस्ती करो तो धोका मत देना

दोस्ती को आंसू का तोफा मत देना

दोस्ती की जुदाई गम ना करना

दूर रहो फिर भी दोस्ती कम ना करना ।।

दोस्ती शब्द नहीं जो मिट जाए

उमर नहीं जो ढल जाए

सफर भी नहीं जो मुकाम पाये

ये वो एहसास है जिसके लिए अगर जिए

तो जिन्दगी कम पड़ जाए ।।

चांद के लिए सितारे बहुत हैं

लेकिन सितारे के लिए चांद एक है

आपके लिए दोस्त और हज़ार होंगे

लेकिन हमारे लिए बस एक आप ही है मेरे दोस्त ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract