ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे
ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे
एक हंसी जो हंसा दे
एक आंसू जो रुला दे
एक आरजू जो जगा दे
एक चाहत जो समझ ले
हर खुशी जो जान ले
उसी रिश्ते का नाम है दोस्ती ।।
दोस्ती वो एहसास है जो मिटते नही
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकते नहीं
दोस्ती का कीमत क्या है वो दोस्तों से ही पुछो
दोस्ती एक अनमोल बंधन है जो कभी बिकता नहीं ।।
दोस्ती करो तो धोका मत देना
दोस्ती को आंसू का तोफा मत देना
दोस्ती की जुदाई गम ना करना
दूर रहो फिर भी दोस्ती कम ना करना ।।
दोस्ती शब्द नहीं जो मिट जाए
उमर नहीं जो ढल जाए
सफर भी नहीं जो मुकाम पाये
ये वो एहसास है जिसके लिए अगर जिए
तो जिन्दगी कम पड़ जाए ।।
चांद के लिए सितारे बहुत हैं
लेकिन सितारे के लिए चांद एक है
आपके लिए दोस्त और हज़ार होंगे
लेकिन हमारे लिए बस एक आप ही है मेरे दोस्त ।।
