आपको कभी फुर्सत मिले तो
आपको कभी फुर्सत मिले तो
आपको कभी फुर्सत मिले तो,
मेरी बांहों में आ जाइए l
सांसें महके कदम बहक रहे हैं,
इन धड़कनों की आप जरूरत हो रहे हैं,
आपको पाने की ख्वाहिश हो रहे हैं,
आपके इश्क में हम धीरे-धीरे पगला हो रहे हैं,
अगर आपके भी दिल में मुहब्बत है तो।
आपको कभी फुर्सत मिले तो,
मेरी बांहों में आ जाइए l
दिल की कसक दिल में रहने दो,
अपने दिल में उमंगों को उठने दो,
लहर की तरंगों को आने दो,
बारिश की बूँदों को छा जाने दो,
अगर शाम को बदली छा जाए तो l
आपको कभी फुर्सत मिले तो,
मेरी बांहों में आ जाइए l
तुमको देखने की हम तमन्ना पाले हैं,
दिल में अपने शोलों को कबसे दबाये हैं,
आपसे मिलने की आस कब से लगाए हैं,
आपकी प्रीत के लिए हर गीत आप ही पर गाए हैं,
अगर हो दिल मे मिलने की तमन्ना तो l
आपको कभी फुर्सत मिले तो,
मेरी बांहों में आ जाइए l
आपकी होठों की खामोशी मे कुछ राज है,
आपकी निखरे शबनम की कुछ बात है,
आपकी जुल्फों की लहराने के अजब अंदाज है,
आपकी सीने मे धड़कता दिल मेरा ख्वाब है,
अगर हम पर बिजली गिरानी है तो।
आपको कभी फुर्सत मिले तो,
मेरी बांहों में आ जाइए l
घटा छानी अभी तो बाकी है,
प्यार की बरसात होनी बाकी है,
आपकी लबों से बिजली चमकना बाकी है,
चांद को बदली से निकलना अभी बाकी है,
अगर चांद का दीदार कराना हो तो।
आपको कभी फुर्सत मिले तो,
मेरी बांहों में आ जाइए l
हम कितना आपको चाहते हैं,
मेरी तड़प दुनिया वाले क्या जानते हैं,
हम आपकी कितना इंतजार करते हैं,
थक गयी आखें वो रास्ते क्या जानते हैं,
अगर चाहत के दिए नहीं बुझाना है तो l
आपको कभी फुर्सत मिले तो,
मेरी बांहों में आ जाइए l
ऐ सजना मेरे सुन ले मेरी बात,
अब तो बिन तेरे नहीं जीते दिन-रात,
आओ अब तो कर जाओ बरसात,
प्यार की आंधी मे खो जाने दो हर रात,
अगर शिव की निशा मेरी जिन्दगी हो तो।
आपको कभी फुर्सत मिले तो,
मेरी बांहों में आ जाइए l

