हम ले मशालें चल दिए
हम ले मशालें चल दिए
शिक्षा का हम ले मशालें चल दिए ,
शिक्षा का हम ले मशालें चल दिए ।
सोये जन-जन को जगाने चल दिए,
शिक्षा का हम ले मशालें चल दिए ।
गाॅंव की गलियां अभी भी है तिमिर,
गाॅंव की गलियां अभी भी है तिमिर ।
रौशनी हर घर दिलाने चल दिए,
शिक्षा का हम ले मशालें चल दिए ।
पुष्प की खुशबू बिना सूना चमन,
पुष्प की खुशबू बिना सूना चमन ।
दर्द दिल की हम बताने चल दिए,
शिक्षा का हम ले मशालें चल दिए ।
काॅंटे हो या फूल हो या हो विरान,
काॅंटे हो या फूल हो या हो विरान ।
फ़र्ज़ अपना हम निभाने चल दिए,
शिक्षा का हम ले मशालें चल दिए ।
ममता की निर्मल बहाएंगे धारा,
ममता की निर्मल बहाएंगे धारा ।
समता का हम दीप जलाने चल दिए,
शिक्षा का हम ले मशालें चल दिए ।
